महाराष्ट्र की अंधेरी ईस्ट सीट को लेकर बीजेपी-एकनाथ शिंदे गुट और शिवसेना का उद्धव ठाकरे गुट अभी तक अपने उम्मीदवारों को लेकर अंतिम फैसला नहीं कर सका है। इस साल जून में शिवसेना में हुई बगावत के बाद शिवसेना का उद्धव ठाकरे गुट और बीजेपी व मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे का गुट पहली बार किसी चुनाव में आमने-सामने दिखाई देगा।
अंधेरी ईस्ट सीट: कौन होगा बीजेपी-शिंदे और उद्धव गुट का उम्मीदवार?
- महाराष्ट्र
- |
- |
- 13 Oct, 2022
शिवसेना यहां से रुतुजा लटके को चुनाव मैदान में उतारना चाहती है। लेकिन बीएमसी की ओर से अभी तक उनके इस्तीफे को स्वीकार नहीं किया गया है।

शिवसेना यहां से रुतुजा लटके को चुनाव मैदान में उतारना चाहती है। रुतुजा लटके इस सीट से 2 बार विधायक रहे रमेश लटके की पत्नी हैं। रमेश लटके यहां से पार्षद भी रहे थे। रमेश लटके का कुछ महीने पहले निधन हो गया था।
रुतुजा लटके ने चुनाव मैदान में उतरने के लिए बीएमसी में अपनी नौकरी से 3 अक्टूबर को इस्तीफा दे दिया था। लेकिन बीएमसी की ओर से अभी तक उनके इस्तीफे को स्वीकार नहीं किया गया है। रुतुजा लटके बीएमसी में असिस्टेंट क्लर्क के पद पर हैं।