लालू प्रसाद के कहे अनुसार बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पेट में दांत हों या ना हों लेकिन नीतीश ने यह जरूर साबित किया है कि इस समय बिहार की राजनीति में उनसे बड़ा खिलाड़ी कोई नहीं है। ऐसे समय में जबकि जदयू के पूर्व अध्यक्ष आरसीपी सिंह के बारे में यह नारा लग रहा था कि 'बिहार का मुख्यमंत्री कैसा हो आरसीपी सिंह जैसा' हो, जदयू ने शुक्रवार को एक ऐसा पत्र जारी किया जिसमें बेहद गंभीर आरोप लगाए गए हैं। और कोई यह नहीं मान सकता कि यह काम नीतीश कुमार के प्लान से अलग किया गया होगा।