चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को लेकर गुरूवार को एक ट्वीट किया और फिर कुछ ही देर बाद उन्होंने इस ट्वीट को डिलीट कर दिया। इस ट्वीट में ऐसा क्या था जिस वजह से प्रशांत किशोर ने इसे डिलीट कर दिया।
नीतीश को लेकर प्रशांत किशोर ने किया ट्वीट, फिर किया डिलीट
- बिहार
- |
- 29 Mar, 2025
ट्वीट में ऐसा क्या था जिस वजह से प्रशांत किशोर ने इसे डिलीट कर दिया?

हुआ यूं कि प्रशांत किशोर के बयानों को लेकर सवाल पूछे जाने पर नीतीश कुमार ने कहा था कि प्रशांत किशोर का मन बीजेपी के साथ रहने और उसकी मदद करने का होगा और उनके बयानों का कोई मतलब नहीं है। नीतीश का यह बयान जैसे ही टीवी चैनलों और सोशल मीडिया पर चलने लगा तो प्रशांत किशोर ने उनकी चार पुरानी तसवीरों को ट्वीट कर दिया।
प्रशांत इन तसवीरों के जरिये शायद यह बताना चाहते थे कि नीतीश के बीजेपी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से कैसे रिश्ते रहे हैं।