बिहार में नई बनी नीतीश कुमार-तेजस्वी यादव की सरकार ने बुधवार को विधानसभा में विश्वास मत हासिल कर लिया है। विश्वास मत के पक्ष में 160 वोट पड़े जबकि इसके विरोध में कोई वोट नहीं पड़ा।सरकार को बहुमत के लिए 122 विधायकों की जरूरत थी। इसी दिन बिहार में सीबीआई ने भी आरजेडी के कई नेताओं के घरों पर छापेमारी की है।
नीतीश-तेजस्वी सरकार ने हासिल किया विश्वास मत
- बिहार
- |
- 24 Aug, 2022
बिहार में सीबीआई की जबरदस्त छापेमारी के बीच महागठबंधन सरकार ने विश्वास मत हासिल कर लिया है। माना जाना चाहिए कि यह सरकार अपना कार्यकाल पूरा करेगी।

बताना होगा कि नीतीश कुमार ने बीजेपी का साथ छोड़कर महागठबंधन के साथ मिलकर बिहार में नई सरकार बनाई है। इससे पहले विधानसभा की कार्यवाही के दौरान स्पीकर विजय सिन्हा ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विधानसभा में कहा कि उन्होंने साल 2017 में पटना विश्वविद्यालय को केंद्रीय विश्वविद्यालय का दर्जा देने की मांग की थी लेकिन उनकी बात पर किसी ने ध्यान नहीं दिया। नीतीश कुमार के लगातार हमलों के बाद विश्वास मत पर वोटिंग से पहले बीजेपी के विधायकों ने सदन से वॉकआउट कर दिया।