राष्ट्रीय जांच एजेंसी या एनआईए ने मंगलवार की लश्कर-ए-तैयबा के आतंकवादी द्वारा कैदियों को कट्टरपंथी बनाने के मामले में सात राज्यों में छापेमारी की है। यह छापेमारी इन राज्यों में 17 ठिकानों पर हुई है। एनआईए इस बात की जांच कर रही है कि जेल में बंद आतंकवादी दूसरे कैदियों को कट्टरपंथी बना रहे हैं। एनआईए इस मामले की तह तक जाने के लिए यह छापेमारी कर रही है। 


एनडीटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक एनआईए प्रवक्ता ने बताया कि मंगलवार को सात राज्यों में 17 ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है। पूर्व में, बेंगलुरु की पुलिस ने सात पिस्तौल, चार हथगोले, एक मैगजीन, 45 कारतूस और चार वॉकी-टॉकी जब्त होने के बाद  मामला दर्ज किया था।