झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने इस्तीफा दे दिया है, राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने उनका इस्तीफा स्वीकार कर लिया है। इस्तीफा देने के तुरंत बाद ईडी ने उन्हें अपनी हिरासत में ले लिया है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक उनके इस्तीफे के बाद अब चंपई सोरेन झारखंड के नए मुख्यमंत्री हो सकते हैं।
चंपई सोरेन झारखंड मुक्ति मोर्चा के वरिष्ठ नेता हैं। वह हेंमत सरकार में मंत्री रहे हैं। प्राप्त सूचना के मुताबिक हेमंत सोरेन को इस्तीफा देने के तुरंत बाद ही ईडी ने गिरफ्तार कर लिया है।
राजभवन से सीधे ईडी उन्हें अपने साथ ले गई है। बताया जा रहा है कि अब गुरुवार को हेमंत सोरेन की कोर्ट में पेशी होगी।
दूसरी तरफ हेमंत सोरेन ने झारखंड हाईकोर्ट में रिट पिटीशन दाखिल कर ईडी के समन को चुनौती दी है। उनकी अपील पर हाईकोर्ट में गुरुवार सुबह 10.30 बजे सुनवाई होगी।