महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी छत्रपति शिवाजी महाराज के बारे में दिए गए बयान के बाद अलग-थलग पड़ गए हैं। विपक्षी दल कोश्यारी के इस बयान का जबरदस्त विरोध कर रहे हैं। वहीं बीजेपी में कोश्यारी के बयान को लेकर अभी भी असमंजस बना हुआ है। महाराष्ट्र बीजेपी अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले का कहना है कि कोश्यारी को छत्रपति शिवाजी महाराज की तुलना किसी राजनेता से नहीं करनी चाहिए थी जबकि उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कोश्यारी के बयान को लेकर कहा था कि राज्यपाल के बयान का गलत मतलब निकाला गया।