2 अक्टूबर 2023 को जाति गणना के आंकड़े जारी होने के बाद बिहार में मंगलवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में सर्वदलीय बैठक हुई। करीब 2 वर्ष बाद बिहार में हुई इस सर्वदलीय बैठक में आरक्षण का दायरा बढ़ाने की मांग उठी है। करीब ढाई घंटे तक चली इस बैठक में भाकपा माले और एआईएमआईएम ने कहा कि आरक्षण को बढ़ाया जाए। 


इस मांग पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा है कि वह इस पर विचार करेंगे। मुख्यमंत्री ने इस दौरान अधिकारियों को जाति गणना से प्राप्त आंकड़ों का शैक्षणिक, आर्थिक और सामाजिक विश्लेषण करने को कहा है। उन्होंने बैठक में विभिन्न दलों के नेताओं को भरोसा दिलाया कि आगामी विधानसभा सत्र से पूर्व इन विश्लेषणों का आंकड़ा जारी कर दिया जाएगा।