बिहार में एक बार फिर नकली शराब पीने से लोगों की मौत हुई है। यह मौतें सारण जिले के मकेर थाना क्षेत्र के भाथा गांव में हुई हैं। अब तक 9 लोगों की मौत हो चुकी है और कई लोग गंभीर हैं।
बिहार: नकली शराब पीने से 9 लोगों की मौत, कई गंभीर
- बिहार
- |
- 5 Aug, 2022
शराबबंदी वाले बिहार में यह सब कैसे हो रहा है, इसका जवाब नीतीश सरकार को ज़रूर देना चाहिए।

बिहार में शराब से मौतें होना इसलिए बेहद गंभीर है क्योंकि राज्य में शराबबंदी लागू है। इसका मतलब बिहार के अंदर शराब बनाना, इसकी बिक्री करना और इसे पीने पर पूरी तरह प्रतिबंध लगा हुआ है। लेकिन बावजूद इसके बिहार में समय-समय पर नकली शराब पीने से मौत होने की घटना सामने आती रहती है।
बिहार में पिछले साल नवंबर से अब तक नकली शराब पीने 50 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है।
सारण के जिलाधिकारी राजेश मीणा ने कहा कि डॉक्टर और पैरामेडिकल स्टाफ की एक टीम गांव पहुंचकर मौतों की असली वजह का पता लगाने की कोशिश कर रही है। जिलाधिकारी ने बताया कि नकली शराब पीने से 10 से ज्यादा लोगों की आंखों की रोशनी चली गई है।