महाराष्ट्र के नासिक में शनिवार सुबह हुए एक हादसे में 12 लोगों की मौत हो गई और 30 लोग झुलस गए। यह हादसा एक बस में आग लगने की वजह से हुआ। झुलसे हुए लोगों को अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। इस घटना का वीडियो भी सामने आया है जिसमें बस में आग लगी दिखाई दे रही है।
नासिक में बस में लगी आग, 12 लोगों की मौत, 30 झुलसे
- महाराष्ट्र
- |
- |
- 8 Oct, 2022
यह एक लग्जरी पैसेंजर बस थी और जिस वक्त हादसा हुआ, उस वक्त यह नासिक-औरंगाबाद हाईवे पर जा रही थी। बस में आग कैसे लगी इसका पता अभी नहीं चल सका है।

बताया जा रहा है कि हादसे में मरने वालों का आंकड़ा अभी और बढ़ सकता है।
पुलिस अफसरों ने बताया कि यह एक लग्जरी पैसेंजर बस थी और जिस वक्त यह हादसा हुआ, उस वक्त यह नासिक-औरंगाबाद हाईवे पर जा रही थी। बस में आग कैसे लगी इसका पता अभी नहीं चल सका है।