बृहन्मुंबई महानगरपालिका यानी बीएमसी ने शिवसेना के दोनों गुटों- उद्धव ठाकरे और एकनाथ शिंदे गुट को शिवाजी पार्क में दशहरा रैली करने की इजाजत नहीं दी है।  बीएमसी ने इसके पीछे कानून और व्यवस्था की स्थिति का हवाला दिया है। शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे और मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के गुट ने 5 अक्टूबर को शिवाजी पार्क में दशहरा रैली की अनुमति दिए जाने का आवेदन बीएमसी को दिया था।