महाराष्ट्र में शिवसेना में बड़ी सेंध लगाने वाली बीजेपी एनसीपी मुखिया शरद पवार के लोकसभा क्षेत्र बारामती में जीत हासिल करना चाहती है। कुछ दिन पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह मुंबई पहुंचे थे और महाराष्ट्र बीजेपी की कोर कमेटी की बैठक में उन्होंने पार्टी नेताओं को आक्रामक ढंग से चुनावी तैयारियों में जुटने के लिए कहा था। शाह ने बीजेपी नेताओं को महाराष्ट्र की 48 में से 45 सीटें जीतने का लक्ष्य दिया था और इसमें से 16 सीटों को कठिन सीटों की श्रेणी में रखा था। इनमें से बारामती भी एक है।