नीतीश कुमार के द्वारा गठबंधन तोड़े जाने के बाद बीजेपी ने पलटवार किया है। बिहार बीजेपी के अध्यक्ष संजय जायसवाल ने कहा है कि नीतीश कुमार ने बीजेपी और बिहार की जनता के साथ धोखा किया है। उन्होंने कहा कि 2020 के विधानसभा चुनाव में जनादेश एनडीए को मिला था। विधानसभा चुनाव में 74 सीटें जीतने के बाद भी बीजेपी ने चुनाव पूर्व किया वादा निभाया और नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री बनाया। उन्होंने कहा कि नीतीश का यह फैसला जनादेश के साथ धोखा है।