अपहरण के एक मामले में फंसे नीतीश सरकार के पूर्व मंत्री कार्तिक कुमार की जमानत अर्जी दानापुर कोर्ट ने खारिज कर दी है। कार्तिक कुमार के खिलाफ 2014 में बिहटा थाने में अपहरण का मुकदमा दर्ज कराया गया था। उन्हें दानापुर कोर्ट ने 1 सितंबर तक की राहत दी थी लेकिन अब उनकी गिरफ्तारी हो सकती है। अब इस मामले में कार्तिक कुमार के वकील जमानत के लिए हाईकोर्ट में अर्जी दायर करेंगे।