महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी के द्वारा छत्रपति शिवाजी महाराज को लेकर दिए गए बयान पर महाराष्ट्र की सियासत गर्म है। इस मामले में अब उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की पत्नी अमृता फडणवीस का भी बयान आया है। अमृता फडणवीस ने पत्रकारों से बातचीत में कहा, “मैं राज्यपाल को व्यक्तिगत रूप से जानती हूं। उन्होंने महाराष्ट्र आने के बाद मराठी सीखी है और वह मराठी मानुष से दिल से प्यार करते हैं और इसका मैंने खुद अनुभव किया है।”