भारत में धार्मिक अल्पसंख्यकों के खिलाफ नफरती भाषणों का दस्तावेजीकरण कर रहे एक अमेरिकी ग्रुप जिसका नाम इंडिया हेट लैब है ने अपनी रिपोर्ट जारी की है। इस रिपोर्ट में कहा गया है कि 2023 में, भारत ने मुसलमानों को लक्षित कर नफरत फैलाने वाले भाषणों या हेट स्पीच की 668 घटनाएं दर्ज की गई हैं।
द हिंदू अखबार की एक खबर कहती है कि, हेट स्पीच इवेंट्स इन इंडिया, नाम से जारी इस रिपोर्ट में कहा गया है कि 2023 की पहली छमाही में हेट स्पीच की 255 घटनाएं हुईं, वहीं "वर्ष की दूसरी छमाही में यह संख्या बढ़कर 413 हो गई, यानी 62 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई।