टेस्ट क्रिकेट को क़रीब दो साल पहले अलविदा कहने वाले साउथ अफ्रीका के तेज़ गेंदबाज़ डेल स्टेन ने मंगलवार को क्रिकेट के हर फॉर्मेट को अलविदा कह दिया। एक तरह से देखा जाए तो दो साल पहले टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहना ही स्टेन के लिए सही वक़्त था क्योंकि उसके बाद से उन्होंने एक भी वन-डे मैच नहीं खेला जबकि बड़ी मुश्किल से 3 टी20 मैच खेले। हां, इस दौरान वो अलग-अलग टी20 लीग्स में शिरकत करते रहे।