भारत चैंपियंस ट्रॉफ़ी के फ़ाइनल में पहुँच गया। इसने मंगलवार को सेमी फ़ाइनल में ऑस्ट्रेलिया को 4 विकेट से हरा दिया। विराट कोहली के 84 और श्रेयस अय्यर के 45 रनों की बदौलत भारत ने 265 रनों के लक्ष्य को हासिल कर लिया। ऑस्ट्रेलिया का प्रदर्शन खराब रहा और इसने रोहित शर्मा के दो बार और कोहली का एक बार कैच ड्रॉप किया।
इससे पहले, स्टीव स्मिथ ने 73 और एलेक्स कैरी ने 61 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया एक बड़े लक्ष्य की ओर बढ़ रहा था, लेकिन स्टीव स्मिथ 73 रन पर मोहम्मद शमी द्वारा बोल्ड कर दिए जाने और ग्लेन मैक्सवेल अक्षर पटेल द्वारा आउट किए जाने के बाद वह दबाव में आ गया। श्रेयस अय्यर की फील्डिंग में शानदार प्रदर्शन से कैरी 61 रन पर रन आउट हो गए।
अनुशासित गेंदबाजी के दम पर भारत ने पहले गेंदबाजी का न्योता मिलने पर ऑस्ट्रेलिया को 264 रनों पर समेट दिया। मोहम्मद शमी ने 48 रन देकर 3 विकेट चटकाए, जबकि वरुण चक्रवर्ती और रवींद्र जडेजा ने दो-दो विकेट चटकाए। ऑस्ट्रेलिया की ओर से स्टीव स्मिथ 96 गेंदों पर 73 रनों के साथ शीर्ष स्कोरर रहे।
रोहित शर्मा की अगुआई वाली टीम ने 48.1 ओवर में 265 रनों का लक्ष्य हासिल कर लिया। विराट कोहली के अलावा श्रेयस अय्यर ने 45, केएल राहुल ने नाबाद 42 और हार्दिक पंड्या ने 28 रन बनाकर अहम भूमिका निभाई।
कोहली शतक की ओर बढ़ रहे थे, लेकिन एडम जैम्पा की गेंद पर बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में अपना विकेट गंवा बैठे।
विराट का जलवा!
विराट कोहली ने पूरी पारी के दौरान शानदार प्रदर्शन किया। एक छोर से विकेट गिरते रहे और वह दूसरी छोर पर डटे रहे। भारत के जीत के क़रीब पहुँचे के बीच कोहली 84 रन बनाकर आउट हुए। यह उनका वनडे में 74वां अर्धशतक है। कोहली आईसीसी वनडे टूर्नामेंट में 50 से ज्यादा का स्कोर बनाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए। उन्होंने 24वीं बार 50 से ज्यादा का स्कोर बनाया। तेंदुलकर ने 58 पारियों में आईसीसी वनडे टूर्नामेंट में 23 बार 50 या अधिक रन बनाए थे।
For his 84(98) and guiding #TeamIndia in the chase, Virat Kohli is the Player of the Match 👏 👏
— BCCI (@BCCI) March 4, 2025
Scorecard ▶️ https://t.co/HYAJl7biEo#INDvAUS | #ChampionsTrophy | @imVkohli pic.twitter.com/Xt2GAKVIPs
टूर्नामेंट की शुरुआत से ही भारत ने सभी को मात देते हुए शानदार प्रदर्शन किया है। विराट कोहली, शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर शीर्ष फॉर्म में हैं, जबकि वरुण चक्रवर्ती ने आखिरी ग्रुप ए मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ 5 विकेट लेकर सिर्फ एक मैच में ही दिखा दिया कि वह क्या करने में सक्षम हैं। हालांकि, कप्तान रोहित शर्मा अभी तक अपनी शुरुआत को भुना नहीं पाए हैं।
ऑस्ट्रेलिया की टीम वनडे विश्व कप जीतने वाले अपने कई सितारों के बिना चैंपियंस ट्रॉफ़ी में उतरी। इसमें पैट कमिंस, मिशेल स्टार्क, मिच मार्श, जोश हेजलवुड और मार्कस स्टोइनिस विभिन्न कारणों से उपलब्ध नहीं रहे। ट्रैविस हेड खेले जो हाल के वर्षों में भारत के ख़िलाफ़ शानदार प्रदर्शन करते रहे हैं। लेकिन वह इस टूर्नामेंट में दुबई में कोई कमाल नहीं दिखा पाए।
अपनी राय बतायें