loader
फ़ोटो साभार: एक्स/बीसीसीआई

चैंपियंस ट्रॉफी: ऑस्ट्रेलिया को हराकर भारत फाइनल में पहुँचा

भारत चैंपियंस ट्रॉफ़ी के फ़ाइनल में पहुँच गया। इसने मंगलवार को सेमी फ़ाइनल में ऑस्ट्रेलिया को 4 विकेट से हरा दिया। विराट कोहली के 84 और श्रेयस अय्यर के 45 रनों की बदौलत भारत ने 265 रनों के लक्ष्य को हासिल कर लिया। ऑस्ट्रेलिया का प्रदर्शन खराब रहा और इसने रोहित शर्मा के दो बार और कोहली का एक बार कैच ड्रॉप किया। 

इससे पहले, स्टीव स्मिथ ने 73 और एलेक्स कैरी ने 61 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया एक बड़े लक्ष्य की ओर बढ़ रहा था, लेकिन स्टीव स्मिथ 73 रन पर मोहम्मद शमी द्वारा बोल्ड कर दिए जाने और ग्लेन मैक्सवेल अक्षर पटेल द्वारा आउट किए जाने के बाद वह दबाव में आ गया। श्रेयस अय्यर की फील्डिंग में शानदार प्रदर्शन से कैरी 61 रन पर रन आउट हो गए।  

ताज़ा ख़बरें

अनुशासित गेंदबाजी के दम पर भारत ने पहले गेंदबाजी का न्योता मिलने पर ऑस्ट्रेलिया को 264 रनों पर समेट दिया। मोहम्मद शमी ने 48 रन देकर 3 विकेट चटकाए, जबकि वरुण चक्रवर्ती और रवींद्र जडेजा ने दो-दो विकेट चटकाए। ऑस्ट्रेलिया की ओर से स्टीव स्मिथ 96 गेंदों पर 73 रनों के साथ शीर्ष स्कोरर रहे।

रोहित शर्मा की अगुआई वाली टीम ने 48.1 ओवर में 265 रनों का लक्ष्य हासिल कर लिया। विराट कोहली के अलावा श्रेयस अय्यर ने 45, केएल राहुल ने नाबाद 42 और हार्दिक पंड्या ने 28 रन बनाकर अहम भूमिका निभाई।

श्रेयस अर्धशतक लगाने से चूक गए और 62 गेंदों पर तीन चौकों की मदद से 45 रन बनाकर आउट हुए। श्रेयस के आउट होने के बावजूद कोहली क्रीज पर डटे रहे और भारत को जीत के करीब लेकर गए।
कोहली शतक की ओर बढ़ रहे थे, लेकिन एडम जैम्पा की गेंद पर बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में अपना विकेट गंवा बैठे।

विराट का जलवा!

विराट कोहली ने पूरी पारी के दौरान शानदार प्रदर्शन किया। एक छोर से विकेट गिरते रहे और वह दूसरी छोर पर डटे रहे। भारत के जीत के क़रीब पहुँचे के बीच कोहली 84 रन बनाकर आउट हुए। यह उनका वनडे में 74वां अर्धशतक है। कोहली आईसीसी वनडे टूर्नामेंट में 50 से ज्यादा का स्कोर बनाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए। उन्होंने 24वीं बार 50 से ज्यादा का स्कोर बनाया। तेंदुलकर ने 58 पारियों में आईसीसी वनडे टूर्नामेंट में 23 बार 50 या अधिक रन बनाए थे।

खेल से और ख़बरें

टूर्नामेंट की शुरुआत से ही भारत ने सभी को मात देते हुए शानदार प्रदर्शन किया है। विराट कोहली, शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर शीर्ष फॉर्म में हैं, जबकि वरुण चक्रवर्ती ने आखिरी ग्रुप ए मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ 5 विकेट लेकर सिर्फ एक मैच में ही दिखा दिया कि वह क्या करने में सक्षम हैं। हालांकि, कप्तान रोहित शर्मा अभी तक अपनी शुरुआत को भुना नहीं पाए हैं।

ऑस्ट्रेलिया की टीम वनडे विश्व कप जीतने वाले अपने कई सितारों के बिना चैंपियंस ट्रॉफ़ी में उतरी। इसमें पैट कमिंस, मिशेल स्टार्क, मिच मार्श, जोश हेजलवुड और मार्कस स्टोइनिस विभिन्न कारणों से उपलब्ध नहीं रहे। ट्रैविस हेड खेले जो हाल के वर्षों में भारत के ख़िलाफ़ शानदार प्रदर्शन करते रहे हैं। लेकिन वह इस टूर्नामेंट में दुबई में कोई कमाल नहीं दिखा पाए। 

(इस रिपोर्ट का संपादन अमित कुमार सिंह ने किया है।)
सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

खेल से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें