आईपीएल के छठे मुक़ाबले में बुधवार को विराट कोहली की रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने डेविड वार्नर की सन राइजर्स हैदराबाद को 6 रनों से हराकर इस आईपीएल की लगातार दूसरी जीत दर्ज की। टॉस हारकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए आरसीबी ने 20 ओवर में 8 विकेट पर 149 रन बनाए। जवाब में सन राइजर्स की टीम 20 ओवर में 9 विकेट पर 143 रन ही बना सकी और 6 रन से मुक़ाबला हार गई। इस जीत के साथ आरसीबी आईपीएल की अंक तालिका में पहले पायदान पर पहुँच गयी है।
आईपीएल: गेंदबाज़ों की बदौलत आरसीबी ने हैदराबाद को 6 रनों से हराया
- खेल
- |
- |
- 15 Apr, 2021

आईपीएल के छठे मुक़ाबले में बुधवार को विराट कोहली की रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने डेविड वार्नर की सन राइजर्स हैदराबाद को 6 रनों से हराकर इस आईपीएल की लगातार दूसरी जीत दर्ज की।
चेन्नई के चेपक स्टेडियम में 150 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी हैदराबाद की टीम एक समय जीत की ओर बढ़ रही थी लेकिन अंतिम 4 ओवरों में आरसीबी ने कसी हुई गेंदबाज़ी करते हुए 6 विकेट लेकर मैच का पासा ही पलट दिया। आरसीबी ने लगातार दूसरी जीत दर्ज कर अंक तालिका में टॉप पर जगह बना ली है।