आईपीएल के छठे मुक़ाबले में बुधवार को विराट कोहली की रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने डेविड वार्नर की सन राइजर्स हैदराबाद को 6 रनों से हराकर इस आईपीएल की लगातार दूसरी जीत दर्ज की। टॉस हारकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए आरसीबी ने 20 ओवर में 8 विकेट पर 149 रन बनाए। जवाब में सन राइजर्स की टीम 20 ओवर में 9 विकेट पर 143 रन ही बना सकी और 6 रन से मुक़ाबला हार गई। इस जीत के साथ आरसीबी आईपीएल की अंक तालिका में पहले पायदान पर पहुँच गयी है।