आईपीएल 2021 के पहले मैच में शुक्रवार को चेन्नई के एम. ए. चिदम्बरम स्टेडियम में खेले गए पहले मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने मौजूदा चैम्पियन मुंबई इंडियंस को 2 विकेट से हरा दिया। रोमांच से भरपूर रहे इस मैच का फ़ैसला अंतिम गेंद पर हुआ। मुंबई इंडियंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट के नुक़सान पर 159 रन बनाए और रॉयल चैलेंजर्स के लिए 160 रनों का लक्ष्य रखा, जिसे उसने 20वें ओवर की आखिरी गेंद पर 8 विकेट खोकर हासिल कर लिया।