आईपीएल 2021 के पहले मैच में शुक्रवार को चेन्नई के एम. ए. चिदम्बरम स्टेडियम में खेले गए पहले मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने मौजूदा चैम्पियन मुंबई इंडियंस को 2 विकेट से हरा दिया। रोमांच से भरपूर रहे इस मैच का फ़ैसला अंतिम गेंद पर हुआ। मुंबई इंडियंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट के नुक़सान पर 159 रन बनाए और रॉयल चैलेंजर्स के लिए 160 रनों का लक्ष्य रखा, जिसे उसने 20वें ओवर की आखिरी गेंद पर 8 विकेट खोकर हासिल कर लिया।
आईपीएल : आरसीबी ने मुंबई को 2 विकेट से हराया, आख़िरी गेंद पर फ़ैसला
- खेल
- |
- |
- 10 Apr, 2021

चेन्नई के एम. ए. चिदंबरम स्टेडियम पर हुए इस मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने अंतिम गेंद पर एक रन बना कर मौजूदा चैंपियन मुंबई इंडियन्स को दो विकेट से शिकस्त दी।
पहले मुक़ाबले में 160 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी आरसीबी की शुरुआत ख़राब रही। आरसीबी ने अपना पहला विकेट 36 के स्कोर पर ही खो दिया जब वाशिंगटन सुंदर क्रुणाल पांड्या की गेंद पर क्रिस लिन को कैच थमा बैठे। इसके बाद आर पाटीदार के रूप में बैंगलुरू ने अपना दूसरा विकेट भी खो दिया। लेकिन दूसरे छोर से विराट कोहली लगातार तेज़ी से रन बनाते रहे। चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने आये ग्लेन मैक्सवेल ने कोहली के साथ मिलकर आरसीबी की पारी को संभाला और दोनों ने तेज़ी से रन बनाए। मैक्सवेल ने राहुल चाहर और क्रुणाल पांड्या को एक एक छक्का भी लगाया।