आईपीएल 2021 के पहले मैच में शुक्रवार को चेन्नई के एम. ए. चिदम्बरम स्टेडियम में खेले गए पहले मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने मौजूदा चैम्पियन मुंबई इंडियंस को 2 विकेट से हरा दिया। रोमांच से भरपूर रहे इस मैच का फ़ैसला अंतिम गेंद पर हुआ। मुंबई इंडियंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट के नुक़सान पर 159 रन बनाए और रॉयल चैलेंजर्स के लिए 160 रनों का लक्ष्य रखा, जिसे उसने 20वें ओवर की आखिरी गेंद पर 8 विकेट खोकर हासिल कर लिया।
पहले मुक़ाबले में 160 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी आरसीबी की शुरुआत ख़राब रही। आरसीबी ने अपना पहला विकेट 36 के स्कोर पर ही खो दिया जब वाशिंगटन सुंदर क्रुणाल पांड्या की गेंद पर क्रिस लिन को कैच थमा बैठे। इसके बाद आर पाटीदार के रूप में बैंगलुरू ने अपना दूसरा विकेट भी खो दिया। लेकिन दूसरे छोर से विराट कोहली लगातार तेज़ी से रन बनाते रहे। चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने आये ग्लेन मैक्सवेल ने कोहली के साथ मिलकर आरसीबी की पारी को संभाला और दोनों ने तेज़ी से रन बनाए। मैक्सवेल ने राहुल चाहर और क्रुणाल पांड्या को एक एक छक्का भी लगाया।
बुमराह के शिकार कोहली
5 विकेट गिरने के बाद मैदान पर उतरे आरसीबी के धाकड़ बल्लेबाज ए. बी. डिविलियर्स। डिविलियर्स ने मैदान पर उतरते ही मुंबई इंडियंस के गेंदबाजों की धुनाई करनी शुरू कर दी। डिविलियर्स ने राहुल चाहर के ओवर में पहली गेंद पर चौका लगाया उसके बाद अगली गेंद पर छक्का लगाकर आरसीबी पर बने दबाब को कम करने की कोशिश की। तभी दूसरे छोर पर बल्लेबाजी कर रहे डी क्रिस्टियान को जसप्रीत बुमराह ने चलता कर दिया। 17वें ओवर में आरसीबी का स्कोर 6 विकेट के नुकसान पर 122 रन हो गया।
डिविलियर्स की धमाकेदार बल्लेबाजी
इससे पहले टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई इंडियंस को पहला झटका रन आउट के रूप में लगा जब कप्तान रोहित शर्मा एक गलत कॉल के चलते रन आउट हो गए। रोहित ने 15 गेंदों में 19 रन बनाये। रोहित आईपीएल में 11वीं बार दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से रन आउट हुए हैं। रोहित मैच में चौथे ओवर की आखिरी गेंद पर युजवेंद्र चहल को कवर और कवर पॉइंट पर खेलकर तेजी से रन लेना चाहते थे, लेकिन जब उन्होंने फील्डिंग पोजिशन पर तेज तर्रार फील्डर विराट कोहली को देखा तो क्रीज में वापस लौट पड़े, लेकिन इससे पहले ही युजवेंद्र चहल ने उनकी गिल्लियां बिखेर दी थीं।
चमके सूर्यकुमार
11वें ओवर की आखिरी गेंद पर सूर्यकुमार यादव 31 रन बनाकर तेज गेंदबाज जमाइसन को छक्का मारने के चक्कर में आउट हो गए। वाशिंगटन सुंदर ने 13वें ओवर की पांचवी गेंद पर क्रिस लिन को अर्धशतक से एक रन दूर अपनी ही गेंद पर कैच आउट कर पवेलियन भेज दिया।
हार्दिक पांड्या के रूप में टीम को चौथा झटका लगा। हर्षल पटेल ने उनको 13 रन के स्कोर पर एलबीडबल्यू कर दिया। मुंबई को पांचवां झटका इशान किशन के रूप में लगा। इशान 19 गेंदों में 28 रन की तेज पारी खेली। बनाकर हर्षल पटेल की गेंद पर lbw आउट हुए। इसके बाद क्रुणाल पांड्या और पोलार्ड भी सस्ते में चलते बने और पूरी मुंबई इंडियंस की टीम 20 ओवर में 9 विकेट पर 159 रन ही बना सकी।
अपनी राय बतायें