रविचंद्रन अश्विन भले ही ऑफ़ स्पिनर हैं लेकिन कई मायनों में उनकी सही तुलना एक गेंदबाज़ और स्पिनर के तौर पर लेग स्पिनर अनिल कुंबले से ही हो सकती है। दक्षिण भारत से आने वाले इन दोनों खिलाड़ियों का मिज़ाज और स्वभाव काफ़ी हद तक मिलता जुलता है और अपनी अपनी टीमों के लिए ये बड़े मैच विनर साबित हुए हैं। यह सही है कि दोनों को भारत में खेलना हर विरोधी के लिए सबसे मुश्किल चुनौती रही है और करियर के क़रीब पहले एक दशक में दोनों को विदेशी ज़मीं पर तुलनात्मक लिहाज़ से कामयाब नहीं होने पर आलोचना से गुज़रना पड़ा।