इंडियन प्रीमियर लीग के सीजन 15 के 52वें मुक़ाबले में राजस्थान रॉयल्स ने पंजाब किंग्स को 6 विकेट से हराकर धमाकेदार जीत दर्ज की है। मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए सुपर सैटरडे के पहले मुकाबले में पंजाब के कप्तान मयंक अग्रवाल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पंजाब ने अच्छी बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में पांच विकेट पर 189 रन बनाए। राजस्थान ने यशस्वी जायसवाल की 68 रनों की पारी के दम पर जीत का लक्ष्य 20वें ओवर में 2 गेंद शेष रहते ही हासिल कर मुकाबला 6 विकेट से जीत लिया। इस जीत के साथ ही राजस्थान की टीम अंक तालिका में तीसरे पायदान पर पहुंच गई है।