इंडियन प्रीमियर लीग के सीजन 15 के 52वें मुक़ाबले में राजस्थान रॉयल्स ने पंजाब किंग्स को 6 विकेट से हराकर धमाकेदार जीत दर्ज की है। मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए सुपर सैटरडे के पहले मुकाबले में पंजाब के कप्तान मयंक अग्रवाल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पंजाब ने अच्छी बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में पांच विकेट पर 189 रन बनाए। राजस्थान ने यशस्वी जायसवाल की 68 रनों की पारी के दम पर जीत का लक्ष्य 20वें ओवर में 2 गेंद शेष रहते ही हासिल कर मुकाबला 6 विकेट से जीत लिया। इस जीत के साथ ही राजस्थान की टीम अंक तालिका में तीसरे पायदान पर पहुंच गई है।
आईपीएल: राजस्थान ने पंजाब को 6 विकेट से हराया
- खेल
- |
- |
- 8 May, 2022

राजस्थान ने एक रोचक मुक़ाबले में पंजाब को आख़िरी ओवर में शिकस्त दी। जानिए, राजस्थान की टीम ने कैसे पंजाब के अच्छे-खासे स्कोर को पार किया।
पंजाब के कप्तान मयंक अग्रवाल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। सलामी बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो और शिखर धवन ने पारी की शुरुआत की। राजस्थान को पहला झटका शिखर धवन के रूप में लगा। धवन 12 रन बनाकर जॉस बटलर के हाथों कैच आउट हुए। पंजाब ने 7 ओवर में 1 विकेट पर 56 रन बना लिए थे जबकि जॉनी बेयरस्टो का साथ देने के लिए भानुका राजपक्षे मैदान पर आए। राजपक्षे ने तेज बल्लेबाजी करते हुए पंजाब के स्कोर को 10 ओवर में 88 रनों तक पहुँचा दिया।