इंडियन प्रीमियर लीग के सीजन 15 के तीसरे मुकाबले में बड़ा उलटफेर देखने को मिला। नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेले गए हाई स्कोरिंग मुकाबले में पंजाब किंग्स ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 5 विकेट से हराकर शानदार आगाज़ किया है।

बेंगलुरु ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 205 रन बनाए थे, इसके जवाब में पंजाब किंग्स ने ओडियन स्मिथ की धुआंधार पारी की बदौलत यह लक्ष्य 19वें ओवर में ही हासिल कर लिया और मुकाबला 5 विकेट से जीत लिया।