इंडियन प्रीमियर लीग के सीजन 15 के तीसरे मुकाबले में बड़ा उलटफेर देखने को मिला। नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेले गए हाई स्कोरिंग मुकाबले में पंजाब किंग्स ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 5 विकेट से हराकर शानदार आगाज़ किया है।
बेंगलुरु ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 205 रन बनाए थे, इसके जवाब में पंजाब किंग्स ने ओडियन स्मिथ की धुआंधार पारी की बदौलत यह लक्ष्य 19वें ओवर में ही हासिल कर लिया और मुकाबला 5 विकेट से जीत लिया।
आईपीएल 15: पंजाब किंग्स ने आरसीबी को 5 विकेट से दी शिकस्त
- खेल
- |
- |
- 28 Mar, 2022

आरसीबी ने 20 ओवर में 2 विकेट पर 205 रन बनाए और पंजाब को मैच जीतने के लिए 206 रनों का लक्ष्य दिया। पंजाब ने 19वें ओवर में ही 208 रन बनाकर मैच जीत लिया।
पंजाब की जीत के हीरो रहे ओडियन स्मिथ ने 18 ओवर में 23 रन ठोक कर पंजाब को जीत दिला दी। पंजाब की आईपीएल के इतिहास में यह दूसरा सबसे बड़ा रन चेज है।
इससे पहले साल 2014 में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ पंजाब ने 211 रनों का लक्ष्य हासिल किया था।