आईपीएल के सीजन 15 के 59वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने चेन्नई सुपर किंग्स को हराकर इस सीजन में मिली हार का बदला चुका दिया है। मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई सुपर किंग्स की टीम 16वें ओवर में 97 रनों पर ढेर हो गई।
IPL: 5 विकेट से हारी चेन्नई, आईपीएल से हुई बाहर
- खेल
- |
- |
- 13 May, 2022

चेन्नई सुपर किंग्स का प्रदर्शन बेहद खराब रहा और वह मुंबई इंडियंस के सामने सिर्फ 97 रन ही बना सकी।
इसके बाद मुंबई ने 31 गेंद शेष रहते हुए 5 विकेट से मुकाबला जीत लिया। इस हार के साथ ही चेन्नई की टीम भी प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो गई है। मुंबई इंडियंस पहले ही इस टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी है।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई सुपर किंग्स की शुरुआत खराब रही। पहले ओवर की दूसरी गेंद पर ही ड्वेन कॉन्वे डेनियल सैम्स की गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट हो गए।
कॉन्वे इस टूर्नामेंट में लगातार तीन अर्धशतक लगाने के बाद इस मुकाबले में अपना खाता भी नहीं खोल पाए।