दुनिया में ऐसा कितनी बार होता है जब सौ करोड़ लोग किसी खेल के लिए टीवी से चिपक जाएँ, इंटरनेट में इधर-उधर तलाश करते छटपटाते पाए जाएँ? ऐसा होता है, ऐसा तब-तब होता है जब हिंदुस्तान और पाकिस्तान आपस में किसी अंतराष्ट्रीय टूर्नामेंट में क्रिकेट मैच खेलते हैं, ख़ासकर तब जब वह क्रिकेट का वर्ल्ड कप हो!
दक्षिण एशिया में क्रिकेट धर्म है और जब मैच भारत और पाकिस्तान के बीच होता है, तब यह युद्ध में बदल जाता है जहाँ हार का मतलब है हारने वाले देश की एक बड़ी आबादी की कुछ समय की मौत!
क्रिकेट: गंदा है पर धंधा है ये!
- खेल
- |
- |
- 13 Jul, 2019

क्रिकेट ही खेलों की दुनिया की सबसे बड़ी सट्टेबाज़ी का भी पोषक, नियंत्रक और निर्यातक है। अनुमान है कि इसमें क़रीब सौ अरब डालर सालाना का अवैध कारोबार होता है। इसमें अंतर्राष्ट्रीय माफ़िया का सीधा दख़ल है। खिलाड़ियों को प्रलोभन देकर या ब्लैकमेल करके गुनहगार बना लिया जाता है। भारत के पूर्व क्रिकेटर व कप्तान अज़हरुद्दीन, मनोज प्रभाकर व श्रीसंत समेत कई खिलाड़ी इस मामले में दंडित हो चुके हैं।