इंडियन प्रीमियर लीग 2022 के 66वें मुकाबले में लखनऊ सुपरजाइंट्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स को रोमांचक मुकाबले में दो रन से हराकर प्लेऑफ में जगह बना ली है। आखिरी गेंद तक चले मुकाबले में कोलकाता की टीम को आखिरी ओवर में जीत के लिए 21 रनों की जरूरत थी लेकिन कोलकाता की टीम 18 रन ही बना सकी।
लखनऊ सुपरजाइंट्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में बगैर कोई विकेट खोए 210 रन बनाए। इसके जवाब में कोलकाता की टीम 20 ओवर में आठ विकेट पर 208 रन ही बना सकी और 2 रन से मुकाबला हार गई।
इस हार के साथ ही कोलकाता नाइट राइडर्स के प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदें खत्म हो गई हैं।
नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में लखनऊ सुपरजाइंट्स की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। कोलकाता की टीम में एक बदलाव किया गया। चोटिल अजिंक्य रहाणे की जगह पर अभिजीत तोमर को टीम में मौका दिया गया है वहीं लखनऊ ने अपनी टीम में तीन बदलाव किए। क्रुणाल पांड्या चोट के चलते टीम से बाहर हो गए। इसके अलावा दुशमंता चमीरा और आयुष बडोनी की जगह मनन वोहरा, एविन लुईस और कृष्णप्पा गौतम को टीम में शामिल किया गया।
लखनऊ की पारी की शुरुआत कप्तान केएल राहुल और क्विंटन डिकॉक ने की। शुरुआत से ही दोनों बल्लेबाज अच्छी लय में दिखाई दिए। तीसरे ओवर में लखनऊ को बड़ा जीवनदान क्विंटन डिकॉक के रूप में मिला। अभिजीत ने डिकॉक का थर्ड मैन पर कैच उस समय छोड़ दिया जब वह सिर्फ 12 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे थे।
लखनऊ ने पहले पावर प्ले में बगैर किसी विकेट के नुकसान पर 44 रन बना लिए थे। शुरुआत से ही केएल राहुल जहां संभल कर बल्लेबाजी कर रहे थे वही क्विंटन डिकॉक तेजी से रन बना रहे थे। लखनऊ ने 10 ओवर में बगैर किसी नुकसान के 83 रन बना लिए थे और यहां से बड़े स्कोर की तरफ पहुंचने के संकेत दे दिए थे।
इसी बीच क्विंटन डिकॉक ने अपने आईपीएल करियर का 20वां अर्धशतक सिर्फ 36 गेंदों पर पूरा कर लिया। कोलकाता ने अपने 100 रन तेरहवें ओवर में ही पूरे कर लिए। लखनऊ के गेंदबाज विकेट के लिए तरसते नजर आए। केएल राहुल ने भी अपने आईपीएल करियर का तीसरा अर्धशतक सिर्फ 41 गेंदों पर पूरा कर लिया।
लखनऊ के 150 रन भी पूरे हो गए। इस बीच क्विंटन डिकॉक अपने शतक के करीब पहुंच गये। डिकॉक ने आईपीएल करियर का दूसरा शतक सिर्फ 59 गेंदों पर ठोक दिया। इस आईपीएल सीजन का यह छठा शतक रहा वहीं लखनऊ के लिए यह तीसरी शतकीय पारी रही। इससे पहले कप्तान केएल राहुल इसी सीजन में दो बार शतक लगा चुके हैं।
इस तरह से लखनऊ ने बगैर किसी नुकसान के 20 ओवर में 210 रन बनाए। आईपीएल के इतिहास की यह सबसे बड़ी साझेदारी रही जब किसी टीम ने बगैर किसी विकेट के नुकसान के 210 रनों का स्कोर खड़ा किया।
211 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम को पहला झटका पहले ओवर में ही लगा, जब वेंकटेश अय्यर मोहसिन खान की गेंद पर क्विंटन डी कॉक को कैच दे बैठे। पहले विकेट के नुकसान से कोलकाता की टीम अभी उबरी भी नहीं थी कि अभिजीत तोमर भी मोहसिन खान का शिकार हो गए।
4 ओवर के बाद कोलकाता ने 2 विकेट पर 31 रन बना लिए थे। उसके बाद मैदान पर उतरे कप्तान श्रेयस अय्यर ने कोलकाता की पारी को संभालते हुए पहले पावर प्ले में 60 रनों तक पहुंचा दिया।
कोलकाता को तीसरा झटका नीतीश राणा के रूप में लगा। तेज बल्लेबाजी कर रहे राणा 22 गेंदों पर 42 रन बनाकर मार्कस स्टोइनिस को कैच दे बैठे। कोलकाता ने अपने 100 रन दसवें ओवर में पूरे कर लिए। इस बीच कप्तान श्रेयस अय्यर और सेम बिलिंग के बीच 24 गेंदों पर 50 रनों की साझेदारी हो गई। इसी बीच श्रेयस अय्यर ने अपने आईपीएल करियर का 19 वां अर्ध शतक लगा दिया।
कोलकाता को सबसे बड़ा झटका श्रेयस अय्यर के रूप में लगा जब वह मार्कस स्टोइनिस की गेंद पर दीपक हुड्डा को कैच दे बैठे। अय्यर ने 29 गेंदों पर 50 रनों की पारी खेली।
उसके बाद रवि बिश्नोई ने सेम बिलिंग को विकेट के पीछे कैच कराकर कोलकाता को पांचवा झटका दिया। यहां से कोलकाता को जीतने के लिए 24 गेंदों पर 67 रनों की जरूरत थी। कोलकाता के लिए मोहसिन खान ने बड़ा झटका आंद्रे रसैल के रूप में दिया। रसैल 11 गेंदों पर 5 रन ही बना सके। अब यहां से कोलकाता की हार निश्चित दिख रही थी। लेकिन आखिर में सुनील नारायण और रिंकू सिंह ने जबरदस्त बल्लेबाजी करते हुए मैच को रोमांचक स्थिति में पहुंचा दिया।
आखिरी 2 ओवरों में कोलकाता को जीतने के लिए 38 रनों की जरूरत थी।
19वें ओवर में रिंकू सिंह और सुनील नारायण ने 17 रन ठोक कर मैच को रोमांचक स्थिति में पहुंचा दिया। आखिरी ओवर में कोलकाता को जीतने के लिए 6 गेंदों पर 21 रनों की जरूरत थी। आखिरी ओवर की पहली 3 गेंदों पर 2 छक्के और एक चौका लगाकर रिंकू सिंह ने मैच कोलकाता की तरफ मोड़ दिया लेकिन मार्कस स्टोइनिस की चौथी गेंद पर रिंकू सिंह का कैच एविन लुईस ने पकड़ कर मैच को फिर से लखनऊ के पाले में झुका दिया। इसके बाद आखिरी दो गेंदों पर 2 विकेट के गिरने से चलते कोलकाता की टीम 2 रनों से मुकाबला हार कर प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई।
इस हार के साथ ही कोलकाता का जहां इस आईपीएल सीजन से सफर खत्म हो गया वहीं लखनऊ सुपरजाइंट्स की टीम दूसरी ऐसी टीम रही जिसने आईपीएल सीजन 2022 के प्लेऑफ में जगह बना ली। गुजरात टाइटंस की टीम पहले ही प्लेऑफ में पहुंच चुकी है।
अपनी राय बतायें