आईपीएल 2022 के 36वें मुकाबले में बड़ा उलटफेर देखने को मिला। सनराइजर्स हैदराबाद ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 9 विकेट से हरा दिया। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी के लिए मैदान में उतरी बैंगलोर की टीम सिर्फ 68 रनों पर आल आउट हो गयी। हैदराबाद ने 69 रनों के लक्ष्य आठवें ओवर में ही हासिल कर लिया और 9 विकेट से मुकाबला अपने नाम कर लिया। इस सीजन में हैदराबाद की यह लगातार पांचवीं जीत है।