आईपीएल 2022 के 36वें मुकाबले में बड़ा उलटफेर देखने को मिला। सनराइजर्स हैदराबाद ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 9 विकेट से हरा दिया। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी के लिए मैदान में उतरी बैंगलोर की टीम सिर्फ 68 रनों पर आल आउट हो गयी। हैदराबाद ने 69 रनों के लक्ष्य आठवें ओवर में ही हासिल कर लिया और 9 विकेट से मुकाबला अपने नाम कर लिया। इस सीजन में हैदराबाद की यह लगातार पांचवीं जीत है।
IPL 2022: हैदराबाद की पांचवीं जीत, बैंगलोर को 9 विकेट से हराया
- खेल
- |
- |
- 24 Apr, 2022

आईपीएल 2022 के एक रोचक मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को हरा दिया।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम की शुरुआत खराब रही। आलम यह रहा कि पूरी टीम सिर्फ 68 रनों पर ऑल आउट हो गयी। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने दूसरे ही ओवर में तीन विकेट गंवा दिए। मार्को यानसेन ने अपने पहले ही ओवर में आरसीबी को तीन झटके दिए। यानसेन ने ओवर की पहली दो गेंदों पर फाफ डुप्लेसिस और विराट कोहली को आउट किया और फिर आखिरी गेंद पर अनुज रावत को भी पवेलियन की राह दिखा दी। आरसीबी ने ग्लेन मैक्सवेल के रूप में अपना चौथा विकेट भी जल्द ही गंवा दिया। नटराजन ने अपने पहले ओवर की दूसरी गेंद पर मैक्सवेल को विलियमसन के हाथों कैच करा दिया। मैक्सवेल ने 12 रन बनाए।