आईपीएल 2022 के 17वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने चार बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स को 8 विकेट से हराकर इस आईपीएल सीजन में पहली जीत दर्ज की है। सनराइजर्स हैदराबाद ने टॉस जीतकर चेन्नई को बल्लेबाजी के लिए न्योता दिया। इस सीजन में तीनों मैच हार चुकी चेन्नई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट पर 154 रन बनाए। 155 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने अभिषेक शर्मा की धुआंधार पारी की बदौलत 18वें ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया। अभिषेक शर्मा ने 50 गेंदों पर 75 रनों की पारी खेली जिसमें 5 चौके और 3 छक्के लगाए। चेन्नई के लिए यह आईपीएल सीजन काफी खराब रहा है क्योंकि चेन्नई अब तक सभी मैच हार चुकी है।
आईपीएल 2022: चेन्नई चौथी मैच में भी पिटा, हैदराबाद ने 8 विकेट से हराया
- खेल
- |
- |
- 29 Mar, 2025

आईपीएल 2022 में आज हैदराबाद सनराइजर्स ने अपने पहले ही मैच में चेन्नई सुपर किंग को आठ विकेटों से हरा दिया। चेन्नई अब तक अपने चारों मैच हार चुकी है।
पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई की पारी की शुरुआत रॉबिन उथप्पा और ऋतुराज गायकवाड़ ने की। चेन्नई की अच्छी शुरुआत हुई लेकिन चौथे ओवर में वाशिंगटन सुंदर ने उथप्पा को एडेन मार्कराम के हाथों कैच करा दिया। उथप्पा ने 11 गेंदों पर 15 रनों की पारी खेली।