अमित मिश्रा और पीयूष चावला- ये दो ऐसे गेंदबाज़ हैं जिन्हें भारतीय क्रिकेट में खुद को साबित करने के लिए बहुत ज़्यादा मौके नहीं मिले। दोनों के खेल में समानता ये है कि ये एक ही हुनर वाले गेंदबाज़ हैं जिन्हें भारत के सबसे कामयाब गेंदबाज़ अनिल कुंबले का उत्तराधिकारी मानने की जल्दबाज़ी मीडिया ने कर दिखायी थी।
आईपीएल ने दिलाई लेग स्पिनर चावला और मिश्रा को पहचान
- खेल
- |
- |
- 5 Apr, 2021

अगर अमित मिश्रा और पीयूष चावला किसी दूसरे दौर में पैदा हुए होते तो शायद गुमनाम होकर भारतीय क्रिकेट से गायब हो चुके होते। लेकिन, आईपीएल ने इन दोनों को ना सिर्फ एक नई पहचान दी बल्कि इन्हें दिग्गज का दर्जा भी दिलाया।
दोनों लेग स्पिनर को अपने करियर के शुरुआती मैचों में जहां कुंबले की महानता के चलते पर्याप्त मौके नहीं मिले तो बाद में एमएस धोनी और विराट कोहली ने इन पर उतना भरोसा नहीं दिखाया।
अगर ये कोई दूसरे दौर में पैदा हुए होते तो शायद गुमनाम होकर भारतीय क्रिकेट से गायब हो चुके होते। लेकिन, आईपीएल ने इन दोनों को ना सिर्फ एक नई पहचान दी बल्कि इन्हें दिग्गज का दर्जा भी दिलाया।