आईपीएल 2021 के 12वें मैच में चेन्नई सुपरकिंग्स ने राजस्थान रॉयल्स को 45 रन से हराकर लगातार दूसरी जीत दर्ज की। मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए मुक़ाबले में चेन्नई ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट पर 188 रन बनाए। इसके जवाब में राजस्थान की टीम जॉस बटलर द्वारा खेली गई तूफ़ानी पारी के बावजूद 9 विकेट पर 143 रन ही बना सकी और 45 रन से मैच हार गयी। चेन्नई की ओर से मोईन अली ने 3 विकेट चटकाए जबकि सैम करन और रवींद्र जडेजा को भी दो-दो विकेट मिले। राजस्थान की 3 मैचों में यह दूसरी हार है।