इंडियन प्रीमियर लीग के सीजन 15 के 62वें मुकाबले में गुजरात टाइटंस ने चेन्नई सुपर किंग्स को 7 विकेट से हरा दिया। मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए महेंद्र सिंह धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स ने 20 ओवर में 5 विकेट पर 133 रन बनाए। जवाब में गुजरात टाइटंस की टीम ने 5 गेंद शेष रहते ही 3 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। गुजरात की टीम अंक तालिका में शीर्ष पर बनी हुई है।