उत्तर पेरिस का रोलैंड-गैरोस स्टेडियम में निकहत ज़रीन की पराजय से हम उबरे ही नहीं थे कि अगले ही बाउट में ऐसी घटना घटी जिसने पेरिस ओलंपिक ही नहीं बल्कि विश्व खेल जगत के एक चिरंतन विवाद को नयी हवा दी। हुआ यह कि प्री क्वार्टर फाइनल की अगली बाउट इटली की एंजेला कारिनी और अल्जीरिया की इमान खेलीफ के बीच एनाउंस हुई। दोनों खिलाड़ियों का आगमन हुआ और दर्शकों के बीच ‘इटली - इटली ‘ के नारे गूंजने लगे। किसी सामान्य बाउट की तरह प्राथमिकताएँ पूर्ण हुई और रेफ़री ने स्टार्ट का इशारा दिया।