उत्तर पेरिस का रोलैंड-गैरोस स्टेडियम में निकहत ज़रीन की पराजय से हम उबरे ही नहीं थे कि अगले ही बाउट में ऐसी घटना घटी जिसने पेरिस ओलंपिक ही नहीं बल्कि विश्व खेल जगत के एक चिरंतन विवाद को नयी हवा दी। हुआ यह कि प्री क्वार्टर फाइनल की अगली बाउट इटली की एंजेला कारिनी और अल्जीरिया की इमान खेलीफ के बीच एनाउंस हुई। दोनों खिलाड़ियों का आगमन हुआ और दर्शकों के बीच ‘इटली - इटली ‘ के नारे गूंजने लगे। किसी सामान्य बाउट की तरह प्राथमिकताएँ पूर्ण हुई और रेफ़री ने स्टार्ट का इशारा दिया।
लड़ाई बॉक्सिंग पर वर्चस्व की, एंजेला और इमान तो सिर्फ़ मोहरें हैं?
- खेल
- |
- |
- 4 Aug, 2024

इटली की एंजेला कारिनी ने सिर्फ़ 46 सेकंड में अल्जीरिया की इमान खेलीफ के विरुद्ध मुक़ाबला क्यों छोड़ दिया? अब इस पर बयान क्या दर्शातें हैं? क्या यह पूरा मामला अंतर्राष्ट्रीय बॉक्सिंग संगठन में वर्चस्व की लड़ाई है? पढ़िए, पेरिस से आशुतोष देशमुख की आँखों देखी रिपोर्ट...
अल्जीरियाई बॉक्सर इमान ने आक्रामक शुरुआत की और दो पंच के बाद ही इटालियन एंजेला ने हेड गियर ढीले होने की शिकायत की। इटली के कोच ने हेड गियर फिक्स किए और मुक़ाबला फिर शुरू हुआ। इटालियन बॉक्सर को सुर ही नहीं मिल रहे थे और अल्जीरियाई बॉक्सर के पंच तीव्र होते गए। अगले ही क्षण हमने देखा कि अल्जीरियाई बॉक्सर इमान का एक पंच सीधे एंजेला की नाक पर पड़ा और एंजेला ने फिर हेड गियर की शिकायत की। लेकिन इस बार हेड गियर को ठीक करने के स्थान पर एंजेला कारिनी ने उसे उतारा और ग़ुस्से में रिंग के बाहर फ़ेक दिया। एंजेला बहुत उत्तेजित थी और अपने कोच की और देखकर चिल्ला रही थी। उसने रेफ़री से कहा कि वे आगे खेलना नहीं चाहती। रेफ़री ने उन्हें कुछ क्षण दिये और फिर अल्जीरिया की इमान खेलीफ को विजेता घोषित कर दिया। एंजेला ने रेफ़री से हाथ मिलाया लेकिन जब विजेता अल्जीरियाई बॉक्सर इमान ने हाथ आगे बढ़ाया, एंजेला उसे झटक कर आगे बढ़ गई।
आशुतोष देशमुख वरिष्ठ पत्रकार एवं लेखक हैं। वे लंबे समय से खेल पर लिखते और कमेंट्री भी करते रहे हैं।