बॉलिवुड के जाने-माने कलाकार नसीरुद्दीन शाह को देश के मौजूदा हालात पर गुस्सा आता है। क़ानून-व्यवस्था की स्थिति से वे चिंतित हैं। लिंचिंग के संदर्भ में नसीरुद्दीन शाह कहते हैं कि देश में ज़हर फैल चुका है। उन्होंने कहा कि एक गाय की मौत को ज़्यादा अहमियत दी जाती है एक पुलिस ऑफ़िसर की मौत के बनिस्पत। वे आगे कहते हैं कि इससे उन्हें डर नहीं लगता, बल्कि गुस्सा आता है।