संभावनाओं के द्वार कल्पनाओं से भी ऊँचे होते हैं। प्रतिकूल परिस्थितियों के बावजूद हापुड़ की दो बेटियों ने जज बनकर यह जोरदार तरीक़े से साबित किया है। हापुड़ की अरीबा राजपूत ने दिल्ली न्यायिक सेवा में 68वीं और सहारनपुर की आयशा खान ने झारखंड न्यायिक सेवा में 7वीं रैंक अर्जित कर न केवल कामयाबी की कहानी को लिखा, बल्कि समाज के पिछड़ेपन से उबरने और लड़कियों को शिक्षा के लिए प्रेरित करने का भी काम किया है।