भारतीय क्रिकेटर शिखर धवन और आयशा मुखर्जी ने शादी के आठ साल बाद तलाक़ ले लिया है। आयशा मुखर्जी ने ख़ुद ही कहा है कि वह अब दो बार तलाक़ ले चुकी हैं। उन्होंने तलाक़ को लेकर जो बातें कहीं हैं वह समाज में महिलाओं के हालात को बयाँ करते हैं। वह कहती हैं कि वह भी उन हालातों से तब गुज़री थीं जब उन्होंने पहली बार तलाक़ लिया था। तब वह बेहद बुरे दौर से गुज़री थीं और वह घोर निराशा में थीं। उन्हें लगता था कि तलाक़शुदा कहा जाना बेहद ख़राब एहसास है। जब दूसरी बार तलाक़ की नौबत आई तो वह पहले से ज़्यादा डरी हुई थीं, लेकिन तब उन्हें अचानक अहसास हुआ कि वह तलाक़ से बिना किसी कारण डर रही थीं। तब उन्हें अहसास हुआ कि तलाक़ को वह गंदे अर्थ में समझती थीं और फिर उन्होंने तलाक़ की नयी परिभाषा गढ़ी। उन्होंने तलाक़ को लेकर इंस्टाग्राम पर अपने अनुभव को पोस्ट किया है। पढ़िए, आयशा ने क्या लिखा है, उनके ही शब्दों में-
शिखर धवन से अलग हो आयशा बोलीं- तलाक़ गंदा शब्द नहीं, डरें मत
- समाज
- |
- |
- 8 Sep, 2021
शिखर धवन से तलाक के बाद आयशा मुखर्जी ने तलाक़ को लेकर जो बातें कहीं हैं वह समाज में महिलाओं के हालात को बयाँ करते हैं। वह कहती हैं कि उन्हें लगता था कि तलाक़शुदा कहा जाना ख़राब एहसास है और एक गंदा शब्द है।
