बीजेपी ने यूपी में पार्टी और सरकार से भगदड़ रोकने के लिए डैमेज कंट्रोल में जुट गई है। उसने  सभी ओबीसी मंत्रियों और विधायकों से कहा है कि वे वीडियो बयान जारी कर सपा में जाने का खंडन करें। खास बात ये है कि ऐसे खंडन उन नेताओं के भी आए हैं, जिनके जाने की अफवाह तक नहीं है।