ओबीसी नेताओं की भगदड़ को रोकने के लिए बीजेपी अब क्या करेगी? उसके पास अवसर बहुत सीमित हैं। या तो वो अपने पाले के ओबीसी नेता केशव प्रसाद मौर्य, अनुप्रिया पटेल आदि को आगे करके मैदान में मोर्चा संभाले या फिर वो आक्रामक तरीके से हिन्दू-मुसलमान ध्रुवीकरण पर उतरे। फिलहाल, वो अपने ओबीसी नेता केशव प्रसाद मौर्य को आगे रखकर चुनाव मैदान में कूदेगी।
बीजेपी ने सौंपी केशव प्रसाद मौर्य को कमान?
- राजनीति
- |
- |
- 13 Jan, 2022
बीजेपी अब केशव प्रसाद मौर्य के आगे रखकर ओबीसी मुद्दे की धार कमजोर करना चाहती है। मौर्य कितनी मदद कर पाएंगे, चुनाव अभियान शुरू होते ही स्थिति साफ हो जाएगी। पढ़िए पूरा विश्लेषण।

बीजेपी के पास अब केशव पर आश्रित होने के अलावा कोई चारा भी नहीं है। दिल्ली में बीजेपी कोर कमेटी की बैठक के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को मीडिया को ब्रीफ करना था लेकिन उनकी जगह केशव प्रसाद मौर्य को भेजा गया। यह संकेत है कि बीजेपी किस तरह अपनी रणनीति बदलती है।