एनसीपी के मुखिया शरद पवार ने कहा है कि कांग्रेस के बिना तीसरा मोर्चा संभव नहीं है। बताना होगा कि बीते दिनों में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव ने एनडीए और यूपीए से इतर तीसरा मोर्चा बनाने की कवायद की है।
कांग्रेस के बिना तीसरा मोर्चा संभव नहीं: शरद पवार
- राजनीति
- |
- 14 Apr, 2022
संजय राउत के बाद शरद पवार ने भी कांग्रेस के समर्थन में बयान देकर दिखाया है कि वे विपक्षी एकता को बनाए रखने के लिए कांग्रेस को जरूरी मानते हैं।

ममता बनर्जी और के. चंद्रशेखर राव तमाम विपक्षी नेताओं से मिल चुके हैं और इन दोनों नेताओं की सियासी ख्वाहिश तीसरा मोर्चा बनाकर एनडीए के खिलाफ लड़ने और इस मोर्चे की क़यादत करने की है।
बेहद तजुर्बेकार नेता पवार ने कहा कि कांग्रेस अभी भी देश की दूसरी सबसे बड़ी पार्टी है और इसीलिए उसे साथ लेना जरूरी है।