अब तक कांग्रेस की राजनीति में हाशिए पर खड़ी और बीच-बीच में भाई राहुल की मदद करती आई प्रियंका वाड्रा आख़िरकार सक्रिय राजनीति में आ गईं। उन्हें पार्टी महासचिव बना दिया गया है और वे चुनाव भी लड़ेंगी। पर इसके साथ ही यह सवाल भी उठता है कि राजनीति के केंद्र में उनके आने से विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी को उन पर हमले करने का मौक़ा मिल जाएगा। कई बार विवादों के केंद्र में रहे रॉबर्ट वाड्रा उनके पति हैं और बीजेपी उन पर निशाना साध कर पूरी पार्टी को ही कटघरे में खड़ा करे, यह बिल्कुल सामान्य बात है। ऐसे में कांग्रेस और ख़ास कर गाँधी परिवार को सफ़ाई देनी होगी। बीते कुछ दिनों से बीजेपी ने रॉबर्ट वाड्रा पर निजी हमले किए हैं। कुछ राजनीतिक पर्यवेक्षकों का मानना है कि बीजेपी और मोदी को करारा जवाब देने के लिए ही प्रियंका ख़ुद राजनीति में आई हैं।