केरल के वडुवंचल, मुप्पैनाद कलपेट्टा में वायनाड लोकसभा सीट के उपचुनाव के लिए कांग्रेस उम्मीदवार प्रियंका गांधी वाड्रा के रोड शो के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ता और सीआरपीएफ जवानों के बीच झड़प हो गई। झड़प की वजह समाचार एजेंसियों ने नहीं बताई है। लेकिन क्षेत्रीय मीडिया के मुताबिक प्रियंका के रोड शो में भारी भीड़ थी। भीड़ की वजह से सीआरपीएफ को सुरक्षा व्यवस्था बनाने में दिक्कत आ रही थी। कांग्रेस कार्यकर्ता प्रियंका के वाहन के आसपास से भीड़ को खदेड़ने का विरोध करने लगे। इसी बात पर झड़प हुई।
इससे पहले शनिवार को, कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने वायनाड में प्रियंका गांधी वाड्रा के लिए "ऐतिहासिक जीत" का दावा किया। उन्होंने कहा कि वह संसद में विपक्ष के नेता राहुल गांधी के साथ मिलकर भाजपा और राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) के लिए 'बुरे दिन' लेकर आने वाली है।
वायनाड उपचुनाव 13 नवंबर को होगा और प्रचार सोमवार को खत्म होगा। हाल के लोकसभा चुनावों में रायबरेली निर्वाचन क्षेत्र में अपनी जीत के बाद राहुल गांधी द्वारा सीट खाली करने के बाद उपचुनाव कराने की जरूरत पैदा हुई।
अपनी राय बतायें