लोकसभा में कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद वरुण गांधी को पीलीभीत सीट पर लोकसभा टिकट से वंचित किए जाने के बाद सबसे पुरानी पार्टी में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया। पीलीभीत में बुधवार को नामांकन दाखिल करने का आखिरी दिन है। वरुण गांधी को जो फैसला लेना होगा, वो मंगलवार रात या बुधवार सुबह तक ले सकते हैं।