तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव बुधवार को बिहार की राजधानी पटना पहुँचे। हालाँकि, तेलंगाना सरकार की ओर से गलवान शहीदों के परिजनों को 10-10 लाख और मजदूरों के परिजनों को पांच-पांच लाख का चेक नीतीश कुमार और के चन्द्रशेखर राव ने संयुक्त रूप से दिया। लेकिन समझा जाता है कि उनकी यात्रा का मक़सद बीजेपी के ख़िलाफ़ विपक्षी एकता को मज़बूत करना था। यह बात उनके बयानों में भी झलकी। नीतीश कुमार के साथ मंच साझा करते हुए केसीआर ने बीजेपी पर निशाना साधा।
नीतीश से मिल केसीआर बोले- बीजेपी मुक्त भारत की ज़रूरत
- राजनीति
- |
- 31 Sep, 2022
क्या बिहार से विपक्षी एकता की शुरुआत होगी? जानिए, नीतीश कुमार, लालू यादव और तेजस्वी यादव से मुलाक़ात के बाद तेलंगाना के मुख्यमंत्री केसीआर ने क्या कहा।

केसीआर ने बीजेपी के नारे 'कांग्रेस-मुक्त भारत' की तर्ज पर ही एक नारा गढ़ा। कई वर्षों से गैर-कांग्रेसी गैर-बीजेपी मोर्चा बनाने की कोशिश कर रहे केसीआर ने कहा, 'अब हमें भाजपा मुक्त भारत की ज़रूरत है।'