कांग्रेस के ख़िलाफ़ लगातार हमलावर रूख़ अपना रहीं पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने एक बार फिर उसे निशाने पर लिया है। तीन दिन के गोवा दौरे पर पहुंचीं ममता ने शनिवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सिर्फ़ इसलिए ताक़तवर होते जा रहे हैं क्योंकि कांग्रेस राजनीति को लेकर गंभीर नहीं है।
ममता का बड़ा हमला, बोलीं- कांग्रेस की वजह से मज़बूत हो रहे मोदी
- राजनीति
- |
- 30 Oct, 2021
ममता का टीएमसी का सियासी विस्तार करना ग़लत नहीं है लेकिन इस सियासी विस्तार से विपक्षी एकता कमज़ोर हो और बीजेपी को फ़ायदा मिले तो सवाल ज़रूर खड़े होते हैं।

गोवा में टीएमसी के एक कार्यक्रम में मौजूद कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए ममता ने कहा कि कांग्रेस फ़ैसले नहीं ले पा रही है और इसका खामियाजा देश भुगत रहा है।