loader

इंदौर में ताई ‘राज’ का ‘दुःखद अंत'

मध्य प्रदेश की व्यावसायिक राजधानी इंदौर की एकछत्र नेता और लोकसभा की अध्यक्ष सुमित्रा महाजन उर्फ ताई ‘राज’ का अंततः दुखद ‘अंत’ हो गया। अटल-आडवाणी और कुशाभाऊ ठाकरे और विजयाराजे सिंधिया जैसे धुरंधर लीडरानों के साथ पार्टी खड़ी करने वाली ताई (मध्य प्रदेश के राजनीतिक हलकों में सुमित्रा महाजन को इसी नाम से बुलाया जाता है) ने टिकट की बाट जोहकर थक जाने के बाद शुक्रवार को एलान कर दिया कि वह लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगी।
इंदौर सीट से आठ बार की सांसद सुमित्रा महाजन का टिकट कटने की सुगबुगाहट काफी दिनों से थी। चूंकि पार्टी आलाकमान स्पष्ट संकेत नहीं दे रहा था, लिहाज़ा ताई आशान्वित थीं कि देर-सबेर ‘प्लस 75’ वाले फ़ॉर्मूले को दरकिनार करते हुए पार्टी उन्हें ही टिकट देगी।
इसी उम्मीद में ताई अनमने ढंग से अपना चुनाव का प्रचार भी शुरू कर चुकी थीं। 

ख़त से ‘राजनीतिक धमाका’

ताई ने शुक्रवार को लिखे एक खत से ‘राजनीतिक धमाका’ किया। बिना किसी को संबोधित किये महज ‘प्रकाशनार्थ’ (स्पष्ट होता है कि मीडिया को लिखे गये) शब्द का उपयोग पत्र में ताई ने करते हुए कहा है, ‘भारतीय जनता पार्टी ने आज दिनांक तक इंदौर में अपना उम्मीदवार घोषित नहीं किया है। यह अनिर्णय की स्थिति क्यों है?'  

संभव है कि पार्टी को निर्णय लेने में कुछ संकोच हो रहा है। हालांकि मैंने पार्टी में वरिष्ठों से इस संदर्भ में बहुत पहले ही चर्चा की थी, निर्णय उन्हीं पर छोड़ा था। लगता है - उनके मन में अभी भी कुछ असमंजस है। इसलिये मैं यह घोषणा करती हूं कि मुझे अब लोकसभा का चुनाव नहीं लड़ना है। अतः पार्टी अपना निर्णय मुक्त मन से करे, निसंकोच होकर करे।’


सुमित्रा महाजन, सांसद, इंदौर

पीड़ा झलकी

ख़त के बाद ताई मीडिया से रूबरू भी हुईं। खत में लिखीं बातें दोहराईं। मीडिया से मुख़ातिब ताई के चेहरे पर पार्टी द्वारा विश्वास में लिये बिना टिकट काटकर कथित तौर पर लज्जित किये जाने का अवसाद साफ़ तौर पर दिखा। ताई अपना मर्म छिपाने का प्रयास करते हुए मीडिया के सामने ज़्यादा कुछ ना बोलीं। लेकिन इंदौर की राजनीति को बेहद क़रीब से जानने वाले मध्य प्रदेश के वरिष्ठ पत्रकार अभिलाष खांडेकर ने ‘सत्य हिन्दी’ से कहा, ‘अपमानित करने की बजाय ताई को विश्वास में लेकर पार्टी पहले ही फ़ैसला कर लेती तो ताई का मान रह जाता और पार्टी के रणनीतिकारों को असमंजस में नहीं रहना पड़ता।’ 

ताज़ा ख़बरें

बहू बन कर आईं, बेटी का दर्जा पाया

महाराष्ट्र के रत्नागिरी ज़िले के चिपलूण में संघ प्रचारक पिता के यहां 12 अप्रैल 1943 में जन्मी सुमित्रा महाजन ताई 22 वर्ष की उम्र में ब्याह कर इंदौर आयीं थीं। मीसा बंदियों की मदद के चलते आरएसएस की नज़र में आईं। अवसर आया तो इंदौर की तीन नंबर विधानसभा सीट से टिकट मिला। कांग्रेस और इंदौर के धुरंधर लीडर महेश जोशी से चुनाव हार गईं। बाद में उपमहापौर चुनी गईं। 

महाजन को 1989 में लोकसभा का टिकट मिला तो पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाशचन्द्र सेठी को 1.11 लाख से ज़्यादा वोटों से हराया। इस चुनाव को जीतने के बाद ताई ने कभी पीछे मुड़ कर नहीं देखा। चुनाव-दर-चुनाव उनका कद बढ़ता चला गया। 
राजनीति से और ख़बरें

'भाई’ से ताई की अदावत 

इंदौर और मध्य प्रदेश भाजपा में ख़ास मुकाम बनाने वाले कैलाश विजयवर्गीय से ताई की ज़बरस्त अदावत रही और आज भी है। इन दोनों के बीच शह और मात के किस्से भी खूब हैं। भाजपा द्वारा टिकट के लिए जमकर ‘तरसाने’ के बाद ताई को ख़ुद को ‘क्विट’  करने के पीछे भी ‘भाई’ के ‘हाथ’ को ताई के क़रीबी देख रहे हैं। हालांकि इस बारे में कोई कुछ बोलने को तैयार नहीं है। 

दरअसल कैलाश विजयवर्गीय इंदौर लोकसभा सीट से काफ़ी समय से टिकट के दावेदारों में शुमार रहे हैं। इस बार भी उनका नाम सीट के लिये चलता रहा है।

भाजपा में ही उठ रहा था यह सवाल

मध्य प्रदेश बीजेपी के वरिष्ठ नेता और इंदौर के निवासी सत्यनारायण सत्तन लंबे समय से ताई के टिकट का विरोध कर रहे थे। सत्तन ने तो यह तक घोषणा कर रखी थी कि ‘पार्टी ने ताई को टिकट दिया तो वह स्वतंत्र प्रत्याशी के तौर पर चुनाव लड़ेंगे।’ सत्तन कहते रहे हैं कि ‘पार्टी ने ताई को क्या कुछ नहीं दिया, ख़ुद सामने आकर उन्हें सीट नई पीढ़ी या दूसरे प्रत्याशी के लिये खाली कर देना चाहिये।’ ताई के ख़त से इंदौर और मध्य प्रदेश बीजेपी में खुश होने वाले नेताओं की फ़ेहरिस्त बहुत लंबी बतायी जा रही है। इनमें यदि सबसे ज़्यादा कोई खुश हैं तो वह हैं सत्तन। 

सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
संजीव श्रीवास्तव
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

राजनीति से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें