तमिलनाडु के सीएम एम.के. स्टालिन और बंगाल की सीएम ममता बनर्जी विपक्षी एकता की धुरी बन सकते हैं। जल्द ही गैर बीजेपी शासित मुख्यमंत्रियों का सम्मेलन दिल्ली में होगा, जिसमें बीजेपी और मोदी सरकार के खिलाफ सीएम हिस्सा ले सकते हैं। स्टालिन ने नीट परीक्षा में तमिल और ममता बनर्जी ने आईएएस कैडर में सरकार की मनमानी का मुद्दा हाल ही में उठाया था। उधर, तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव भी महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे के साथ ऐसी ही मुहिम में जुटे हुए हैं।


स्टालिन ने आज अपने ट्वीट के जरिए काफी कुछ संकेत दिया। उन्होंने लिखा है कि संवैधानिक अतिक्रमण और गवर्नरों द्वारा सत्ता का खुलकर गलत इस्तेमाल पर बातचीत करने विपक्षी शासित राज्यों के मुख्यमंत्री जल्द ही बैठक करेंगे। बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने फोन पर अपनी तमाम चिंताओं को साझा किया और बैठक बुलाने का सुझाव दिया था।