कानपुर देहात में आज दोपहर बाद एक बड़ी चुनावी रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तृणमूल कांग्रेस के नेता के बयान की आड़ में हिन्दुओं को एकजुट होने का आह्वान किया। हालांकि खुद मोदी ने टीएमसी नेता के उस बयान का संज्ञान लेने के लिए चुनाव आयोग, यूपी और गोवा की जनता से भी आह्वान किया।
प्रधानमंत्री ने कहा कि उन्होंने गोवा के एक अखबार में टीएमसी नेता का इंटरव्यू देखा। जिसमें वो कह रहे हैं कि वो गोवा में हिन्दू वोटों को बांटने आए हैं। मोदी ने कहा कि गोवा में टीएमसी पहली बार चुनाव लड़ रही है और वो हिन्दुओं को बांटने गई है। इसके बाद उन्होंने यूपी और गोवा के मतदाताओं से कहा कि क्या हिन्दुओं को कोई बांट सकता है। मैं टीएमसी नेताओं के बयानों से हैरान हूं जो कहते हैं कि उनका इरादा हिंदू वोटों को विभाजित करना है। ऐसी राजनीति का हमारे देश में कोई स्थान नहीं है।
मोदी ने कानपुर रैली में हिन्दुओं के एकजुट होने का आह्वान अप्रत्यक्ष ढंग से किया
- राजनीति
- |
- 29 Mar, 2025
यूपी विधानसभा चुनाव को पीएम मोदी ने आज धार्मिक ध्रुवीकरण की तरफ ले जाने की अप्रत्यक्ष कोशिश की। उनका बयान जानना चाहिए।
