चाचा पशुपति पारस की अगुवाई में पांच सांसदों की बग़ावत के बाद मुश्किलों से घिरे एलजेपी के नेता चिराग पासवान ने बुधवार को इस मामले में प्रेस कॉन्फ्रेन्स की। चिराग ने कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव में एलजेपी को लगभग 6 फ़ीसदी वोट मिले और यह एक बड़ी जीत थी।
पीठ पीछे षड्यंत्र किया, चाचा का संसदीय दल का नेता बनना ग़लत: चिराग
- राजनीति
- |
- 16 Jun, 2021
चाचा पशुपति पारस की अगुवाई में पांच सांसदों की बग़ावत के बाद मुश्किलों से घिरे एलजेपी के नेता चिराग पासवान ने बुधवार को इस मामले में प्रेस कॉन्फ्रेन्स की।

एलजेपी से बग़ावत करने वाले पांच सांसदों में पशुपति पारस के अलावा उनके बेटे प्रिंस राज और तीन अन्य सांसद- चंदन सिंह, वीणा देवी और महबूब अली शामिल हैं। इन सांसदों ने पशुपति पारस को एलजेपी संसदीय दल का नेता चुनने के बाद सूरजभान सिंह को पार्टी का कार्यकारी अध्यक्ष चुन लिया है।
जबकि चिराग ने इन पांचों सांसदों को पार्टी से निलंबित कर दिया है। बुधवार को पटना और दिल्ली में एलजेपी के कार्यकर्ताओं ने चिराग पासवान के समर्थन में प्रदर्शन किया है जबकि बाग़ी गुट के कार्यकर्ता भी जोर लगा रहे हैं।