क्या गांधी परिवार का किचन आपने कभी देखा है? प्रियंका की रेसिपी और सोनिया-राहुल का पकवान! 2023 ख़त्म होने से पहले और 2024 की पूर्व संध्या पर एक वीडियो में सोनिया और राहुल गांधी यही करते दिखते हैं। वीडियो को राहुल गांधी ने अपने यू-ट्यूब चैनल पर अपलोड किया है। सवाल है कि वे अपने घर का किचन क्यों दिखा रहे हैं? वह अपने किचन को आम किचन बताना चाह रहे हैं या फिर इसके राजनीतिक संदेश कुछ और हैं?