कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने पाँच राज्यों के कांग्रेस प्रमुखों को चुनावी हार पर हटा दिया है। उन्होंने पाँचों प्रमुखों से इस्तीफा देने को कहा है। हाल ही में संपन्न हुए पाँच राज्यों के चुनाव में कांग्रेस का बेहद ख़राब प्रदर्शन रहा है। पंजाब में उसकी सत्ता चली गई और गोवा में उसकी सीटें पिछली बार से घट गईं। उत्तराखंड, यूपी और मणिपुर में भी पार्टी का कुछ ऐसा ही प्रदर्शन रहा है।