कांग्रेस में असंतुष्ट नेताओं के गुट G-23 के द्वारा पार्टी नेतृत्व पर बनाया गया दबाव अब असर दिखाने लगा है। पांच राज्यों में हुई कांग्रेस की करारी हार के बाद G-23 के नेताओं की बैठक गुलाम नबी आज़ाद के आवास पर हुई और इसी बीच कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने आज़ाद से बातचीत की है।
सोनिया ने की आज़ाद से बात, G-23 के दबाव ने दिखाया असर?
- राजनीति
- |
- 17 Mar, 2022
माना जा रहा है कि कांग्रेस हाईकमान ने आज़ाद से संपर्क साध कर पार्टी में किसी तरह के बिखराव की आशंका को दूर करने और दूरियों को खत्म करने की कोशिश की है।

माना जा रहा है कि कांग्रेस हाईकमान ने आज़ाद से संपर्क साध कर पार्टी में किसी तरह के बिखराव की आशंका को दूर करने और दूरियों को खत्म करने की कोशिश की है।
सोनिया गांधी की गुलाम नबी आज़ाद के साथ बातचीत बेहद महत्वपूर्ण है क्योंकि G-23 और कांग्रेस नेतृत्व के बीच में संवाद हीनता की वजह से मीडिया में तमाम तरह की खबरें आने लगी हैं। कुछ खबरों में पार्टी में बिखराव होने की बात कही गई है लेकिन अगर कांग्रेस हाईकमान का असंतुष्टों से सीधा संपर्क आगे भी बना रहता है तो यह माना जाना चाहिए कि आने वाले दिनों में पार्टी के अंदर सब कुछ शांत हो सकता है।