कांग्रेस में असंतुष्ट नेताओं के गुट G-23 के द्वारा पार्टी नेतृत्व पर बनाया गया दबाव अब असर दिखाने लगा है। पांच राज्यों में हुई कांग्रेस की करारी हार के बाद G-23 के नेताओं की बैठक गुलाम नबी आज़ाद के आवास पर हुई और इसी बीच कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने आज़ाद से बातचीत की है।